
खागा/फतेहपुर । आज शनिवार को व्यापार मंडल खागा द्वारा नौबस्ता रोड स्थित मदन वाटिका में एक समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल द्वारा की गई । अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला महामंत्री अतुल साहू व दिनेश सिंह द्वारा 55 सदस्यीय अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय अग्रहरी, ज्ञानेंद्र गुप्त, मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष पद पर धीरज मोदनवाल,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,रामगोपाल सिंह, कमलेश बाजपेई,महेंद्र त्रिपाठी गुरु जी,कोषाध्यक्ष पद पर परिवेश जायसवाल सहित 56 सदस्यीय टीम बनी ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के कंधे पर व्यापार मंडल को आगे ले जाने दायित्व है और मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी वा अपने पद की जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे और साथ ही अपनी वा व्यापार मंडल की गरिमा को भी बनाए रखेंगें ।
उन्होंने कहा की मैं हमेशा ही आप सभी लोगों के साथ में हूं,किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो पहले आप अपने नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल वा महामंत्री अतुल साहू व दिनेश सिंह को अवगत कराएं वह अपने स्तर से उस समस्या का निराकरण कराएंगे,अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है तो मैं स्वम ही आकर चाहे जिस विभाग की समस्या हो तो उसका निराकरण निश्चित रूप से होगा ।
कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, महामंत्री दिनेश सिंह व अतुल साहू ने आए हुए सभी लोगों का आभार जताया और साथ ही सभी लोगों को विश्वास भी दिलाया कि आप सभी के सम्मान का ख्याल निश्चित तौर पर रखा जाएगा ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर रजा उर्फ शानू बाबा विशेष आमंत्रित सदस्य शुशील गुप्त गांधी,राजाराम अग्रहरी,संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह,जनार्दन त्रिपाठी,अवधेश मिश्र,राम चंद्र मोदनवाल,सुनील गुप्त,रामप्रकाश केसरवानी,बबलू त्रिवेदी,भूप सिंह यादव,सहित एक सैकड़ा लोग मौजूद रहें ।