
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे-2 पर सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसमें तीन लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है । हादसे के बाद नेशनल हाइवे में भीषण जाम लग गया । मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाया और यातयात को सुचारू रूप से चालू कराया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार के महाराजपुर थाना के सौ मीटर आगे प्रयागराज नेशनल हाइवे पर शनिवार को एक पिकअप का टायर पंचर हो गया था । तभी पिकअप चालक और परिचालक का टायर बदलने लगे । तभी अचानक फतेहपुर से कानपुर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने पिकअप में पीछे से टक्कर मारते हुए गढ्ढे में गिर गई ।
इस हादसे में पिकअप चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं । बस गढ्ढे में गिरने से बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आ गई । हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं इस हादसे में पिकअप चालक और परिचालक की हालत नाजुक बताई जा रही है ।