
फतेहपुर । आज संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना राधानगर व थाना गाजीपुर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया एवं समय बद्ध,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया ।
साथ ही थाना समाधान दिवस के रजिस्टरों को गहनता से अवलोकन कर सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए ।
इसी प्रकार जनपद के अन्य थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयेजन कर जनसमस्याओं को सुना गया ।
शनिवार संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिनमें राजस्व संबंधित 107,पुलिस से संबंधित 55 आए साथ ही राजस्व से संबंधित 08 व पुलिस से संबंधित 14 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ व अन्य में कार्यवाही प्रचलित है ।