
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में पट्टा डालकर घुमाने के मामले में पुलिस ने सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस मामले में छह लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया था और सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है ।
इस बीच अभियुक्तों के घरों को तोड़ने की भी कार्रवाई प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है ।
आरोप यह भी लग रहा है कि अभियुक्त पीड़ित पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे और पैसे की भी मांग कर रहे थे । पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए थे । इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही थी ।
जिस क्षेत्र में यह मामला हुआ है, वहां के थाना इंचार्ज को हटा दिया गया है । घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों के ख़िलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी ।