
फतेहपुर । कृषको को निर्धारित दर पर सुचारू रूप से उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि थोक व फुटकर विक्रेता निर्धारित दर व समय से कृषको को उर्वरक दी जाय । उर्वरक ई-पास मशीन के माध्यम से देने के साथ में रसीद भी दी जाय । थोक व फुटकर विक्रेता स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर एवं सभी अभिलेख अपडेट करते रहे । अपनी दुकानों पर उर्वरकों की रेट लिस्ट,स्टॉक व मोबाइल नंबर सहित दुकान पर बोर्ड लगाए । उर्वरक विक्रेता किसानों को उर्वरक के साथ अन्य सामाग्री किसान भाईयों की सहमति पर ही दे साथ ही इसकी अलग से रसीद भी दे ।
उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेता उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी सही समय से दे ताकि किसानों को भटकना न पड़े । किसानों भाईयों को उर्वरक खरीदने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखें । उर्वरक निरीक्षण दुकानों का समय समय पर निरीक्षण करते रहे और गलत पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं श्री बीरेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत मिश्रा, राजू सैनी को ई-पास मशीन का वितरण किया ।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह सहित उर्वरक विक्रेता सहित संबंधित उपस्थित रहे ।