
कानपुर । सरसौल ब्लॉक के सभागार में 23 जून से हो रहे जल जीवन मिशन के तहत पंचायत प्रतिनिधियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर विजय रत्ना सिंह तोमर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही एवं आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विजय रत्ना सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भूगर्भ जल का संचयन करके ही पर्यावरण व भूमि जल का संरक्षण किया जा सकता है । वही ट्रेनर जियाउल हक ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके ।
जल जीवन मिशन के तहत पानी के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता व संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पानी को बर्बाद न करने की सलाह लेते हुए कम से कम पानी के उपयोग करने के बारे में बताया गया ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा सभी घरों में पेयजल की व्यवस्था होनी है । इसी को लेकर प्रमुख लोगों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है । प्रशिक्षण के समापन के बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सभी को किट वितरित की गई । प्रशिक्षण में सरसौल ब्लॉक के ग्राम प्रधान,बीडीसी, मेम्बर व रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया ।
इस मौके पर विनायक सिंह बीडीओ, रविशंकर तिवारी एडीओ पंचायत, हरदीप सिंह एडीओ, बीरेंद्र शुक्ला जिला कॉर्डिनेटर, रामशंकर तिवारी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, अजय कुमार समेत सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।