
कानपुर । आज पेंशन फोरम एंव सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वावधान में संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर एस डी एम श्री राजेश कुमार जी ज्ञापन सौंपा तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन की प्रति देते हुए बताया कि केंन्दीय स्वास्थ्य योजना के सी जी एच एस की डिस्पेंसरी आर के नगर में तैनात डॉ० सनद कुमार महिला रोगी पेंशनर के साथ अभद्रता करने उनका हाथ पकड़कर बाहर फेंकने इलाज न करने, शौचालय में ताला डालवा कर मूल भूत सुविधाओं को छीनते हुए उत्पीड़न पर अमादा है ।
जिलाधिकारी ने थाना नजीराबाद को कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा पेंशनर्स पुलिस आयुक्त वीपी जोगदण्ड से उनके कार्यालय में मिलकर उनको भी ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही कीमांग किया ।
पुलिस आयुक्त ने भी तत्काल पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए प्रमुख रूप से आनन्द अवस्थी, बी एल गुलाबिया, साहब दीन यादव, सुभाष भाटिया, रविन्द्र कुमार मधुर, राम हरख, राजेश शुक्ला विनय प्रकाश,वीपी श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर, मुंशी पंन्डित,मनी राम तिवारी आदि लोग उपस्थित थे ।