
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
– 22 जून को रात 11:00 बजे मैरिज लान से लापता हुई थी युवती ।
– सूचना के बाद भी पुलिस नहीं खोज पाई,चौकी इंचार्ज हुए लाइन हाजिर ।
– अगले दिन मरणासन्न हालत में बरामद हुई थी युवती ।
– सदर अस्पताल से रेफर होकर हैलट पहुंची युवती ने आज सुबह दम तोड़ा ।
– बलात्कार के बाद हत्या के इरादे से किया गया था घायल ।
– पुलिस ने अभियुक्त को रविवार को ही गिरफ्तार कर भेजा था जेल ।
फतेहपुर । एक दिल दहला देने वाली वारदात में आशिक के नाम एक और कलंक कथा उस समय जुड़ गई । जब बहशी दरिंदे ने बलात्कार के बाद युवती को कत्ल करने के इरादे से गंभीर चोटें पहुंचाई और उसे मरा समझकर मौके से भाग खड़ा हुआ । युवती को अगले दिन सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया । जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल फतेहपुर भेजा गया जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया जहां जिंदगी से जंग लड़ रही युवती ने आज सुबह 8:00 बजे दम तोड़ दिया ।
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में स्थित अक्सा मैरिज लान में 22 जून को एक शादी समारोह में शामिल होने आई युवती अचानक रात 11:00 बजे लापता हो गई । परिजनों में इससे हड़कंप मच गया,तलाश शुरू हुई । नाकामी हाथ लगने पर रात में ही पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने त्वरित छानबीन करते हुए सघन तलाश की बडी मशक्कत के बाद अगले दिन सुबह मैरिज लॉन से करीब 500 मीटर दूर एक निर्माणाधीन इमारत के पास बेहोशी की हालत में और गंभीर रूप से घायल युवती को जब ग्रामीणों ने देखा तो ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को बरामद किया और तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल फतेहपुर भेजा । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी अत्यंत गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए लाला लाजपत राय चिकित्सालय (हैलेट) कानपुर रिफर किया गया । जहां जिंदगी से जंग लड़ रही युवती ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया । वारदात को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदे को कल ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।
घटना की बाबत रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया था कि में थाना बिन्दकी पर 23/06/2023 को वादी मुकदमा श्री राकेश पुत्र राम खेलावन निवासी ग्राम उमरी थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर की लिखित तहरीर पर उनकी पुत्री जो कि अक्सा मैरिज लान बहद ग्राम फरीदपुर जोनिहां से विवाह समारोह के दौरान 22/06/2023 की करीब रात 11 बजे अचानक गायब हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 217/2023 धारा 366 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जो
23/06/2023 को करीब 8 बजे घटनास्थल से 500 मी0 दूर घायल अवस्था में मिली थी । जिसे उपचार हेतु तत्काल जिला चिकित्सालय फतेहपुर भिजवाया गया । वहाँ से डाक्टरों द्वारा हैलट हास्पिटल कानपुर नगर रिफर कर दिया गया ।
पीड़िता की काल डिटेल के आधार पर अभियुक्त सोनू उर्फ सिकन्दर अहमद पुत्र इस्लाम अहमद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला ज्वालागंज थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर का नाम प्रकाश में आया जो कि मुस्लिम सम्प्रदाय का होने के कारण प्रकरण काफी संगीन था । जिस पर बिन्दकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सोनू उर्फ सिकन्दर को 25/06/2023 को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 11:10 बजे फरीदपुर मोड़ बहदग्राम फरीदपुर थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर उसके खून तथा मिट्टी से सने कपड़े व खून से सनी ईंट बरामद की गयी अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पूछने पर बताया कि मैं पिछले 3 वर्ष से पीड़िता से बात करता रहा हूँ । मैं दिनांक 22/06/2023 को उससे मिलने के लिये आया था । जब मैंने उसके साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश की तो उसने सम्बन्ध बनाने से इंकार कर दिया था । जिस पर मैंने जबरदस्ती उसके साथ सम्बन्ध बनाये और उसे ईंट से मारकर उसे मरा हुआ समझकर वहीं पर फेंक दिया अभियुक्त सोनू उर्फ सिकन्दर उपरोक्त को जुर्म धारा 366/307/376 भादवि में हिरासत में लेकर वास्ते पेश करने न्यायालय फतेहपुर भेजा गया ।
न्यायालय ने गिरफ्तार सोनू और सिकंदर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया । किंतु आज सुबह संपूर्ण घटनाक्रम में उस समय जबरदस्त मोड़ आ गया । जब युवती जिंदगी की जंग हार गई और सुबह 8:00 बजे हैलट अस्पताल में उसकी मौत हो गई । प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमे को आवश्यक धाराओं में तरमीम किया जाएगा और गहनता से संपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्तों को दंड दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी ।
जन चर्चा में इस घटना को दिल्ली के निर्भया कांड जैसा बताया जा रहा है और पुलिस खासकर जोनिहा पुलिस चौकी की लापरवाही को कोसा जा रहा है । यह सच भी है कि यदि युवती रात में ही बरामद हो जाती तो शायद उसे बचाया जा सकता था किंतु घटना के करीब 9 घंटे बाद उसे पुलिस ने तब बरामद किया जब ग्राम प्रधान ने सूचना दी । यद्यपि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जोनिहा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार राय को लाइन हाजिर कर दिया है । इस घटना को जन चर्चाओं में लव जिहाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है । हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी एंगल के साक्ष्य मिलने से इनकार किया है । लेकिन फिर भी इस एंगल पर भी पुलिस की निगाह है । समझा जाता है कि युवती को हिन्दू नाम सोनू बताकर अभियुक्त ने फंसाया जब कि वह वास्तव में मुस्लिम सिकंदर निकला ।