
फतेहपुर । अब 30 जून के स्थान पर ईद-उल-जुहा बकरीद का अवकाश 29 जून को रहेगा । 30 जून को न्यायालय खुले रहेंगे ।
यह जानकारी देते हुए जनपद न्यायाधीश फतेहपुर श्री रणंजय कुमार वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों हेतु जारी कैलेण्डर 2023 में ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में 30 जून (अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है) को अवकाश घोषित किया गया है । जबकि शहर काजी फतेहपुर की रिपोर्ट के अनुसार ईद-उल-जुहा बकरीद 30 जून को न होकर 29 जून को पड़ रही है ।
अध्यक्ष,डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएसन फतेहपुर द्वारा भी ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवकाश को 30 जून के स्थान पर 29 जून को घोषित किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है ।
शहर काजी की रिपोर्ट एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोशिएसन फतेहपुर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अवलोकन के पश्चात, ईद-उल-जुहा (बकरीद) का अवकाश 30 जून के स्थान पर 29 जून को घोषित किया जाता है ।
दीवानी न्यायालय फतेहपुर, ग्राम न्यायालय बिन्दकी व वाह्य न्यायालय तहसील खागा फतेहपुर दिनांक 30 जून को यथावत खुले रहेगें ।