
फतेहपुर : देवमई विकासखंड के ग्राम बरिगवां में पंचायत भवन के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जे को लेकर आज राजस्व विभाग की टीम आई तो लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उन्हें गुमराह करके फिर वापस कर दिया गया । जिससे इस भूमि की पैमाइस नहीं हो सकी ।
Video Player
00:00
00:00
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बरिगवां में पंचायत भवन के लिए आरक्षित जमीन पर गांव के ही रजोल दिवाकर व उसकी भाभी ने अवैध कब्जा कर रखा है । जिसकी शिकायत ग्राम सभा सदस्यों व पूर्व प्रधान बैजनाथ वर्मा ने की थी । शिकायत के आधार पर उप जिलाधिकारी ने राजस्व टीम को मौके पर जाकर पैमाइश करने और कब्जा बेदखल करने के लिए भेजा था । किंतु क्षेत्रीय लेखपाल ने उन्हें फिर समझा-बुझाकर बिना पैमाइश किए ही लौट जाने दिया । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल अवैध कब्जे दार से मिला हुआ है और उसी के इशारे पर इस आरक्षित भूमि पर कब्जा किया गया है ।
पूर्व प्रधान बैजनाथ वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल नहीं चाहता इस आरक्षित जमीन से अवैध कब्जा हटे । इसकी शिकायत वह जिलाधिकारी से करेंगे और आज जिस तरह से राजस्व टीम बिना कार्रवाई के वापस हुई है । इसकी भी शिकायत करेंगे ।