
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुमा स्थित हुडंई के शोरूम को निशाना बनाते हुए साढ़े लाख उड़ा ले गए । चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है । वहीं, सन्दिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
महाराजपुर क्षेत्र के हुंडई शोरूम जनरल मैनेजर विजय तलरेजा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की रात हुंडई शोरूम के बाहरी हिस्से की दीवार से शोरूम में दाखिल हुए चार चोरों ने कैश रूम तिजोरी तोड़कर 8 लाख 50 हजार की नगदी उड़ा ले गए ।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसमें साफ साफ चोरों को तिजोरी से चोरी करते देखा जा सकता है । इसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है । चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस,फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल पर कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है । वही एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार छानबीन की जा रही है ।