
– दाखिला न मिलने से स्कूल के चक्कर लगा लगा कर अभिवावक हो रहे परेशान ।
– जनवरी से जुलाई तक नही दिया दाखिला बच्चों का भविष्य अंधकार में ।
– स्कूल प्रबंधक व स्कूल आरटीई इंचार्ज कर रहे मनमानी, देंगे पर सरकारी आदेश ।
– हाईटेक स्कूल आरटीई नियम व सरकार के मंसूबों पर लगा रहे पलीता ।
कानपुर । आरटीई के तहत छोटे बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा आरटीई नियम के तहत प्रदान की कीगई है । जिसमें निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अभिवावकों ने आरटीई ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत जनवरी में फार्म भरा था । जिसमें एलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी एलॉट हुआ था ।
अभिवावकों का कहना है कि जैसे ही मेरे बच्चे का नाम आया वैसे ही मैं पनकी के एलन हाउस स्कूल गया तो बताया की मेरे पास ऐसे कोई सूची नही आई है । जो आपके बच्चे का मैं दाखिला कर सकूं फिर वहां से वापस कर दिया कुछ दिन बाद फिर स्कूल में गए तो आवश्यक दस्तावेज और इंक्वॉरी के नाम पर अभिवावकों को भगा दिया जाता है स्कूल प्रबंधन से परेशान होकर अभिभावक शिक्षा अधिकारी से लेकर संबंधित सरकारी दफ्तर तक दाखिले की गुहार लगाई । जिस पर विभाग से एक पत्र दिया गया उसके बावजूद भी छह महीने से स्कूल से लेकर सरकारी दफ्तर तक चक्कर लगा रहे अभिवावक के बच्चों को नही मिला दाखिला बार बार स्कूल जाने पर एलन हाउस में आरटीई इंचार्ज हर्ष अग्रवाल करता है अभिवावकों से अभद्रता सोचने वाली बात यह है कि इन छोटे बच्चों का भविष्य इन शिक्षा के ठेकेदारों के कारण अंधकार में पड़ा हुआ है निजी स्कूलों के हौसले इतने बुलंद हैं की न तो आरटीई नियम और सरकारी अधिकारियों की मानते हैं आखिर कब तक होता रहेगा गरीबों के अधिकारों का हनन, बार बार शिकायत के बाद भी एक्शन नही ले रहा विभाग ।