
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवेशियों से भरी पिकअप हाइवे में अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे के बाद तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं कई मवेशी घायल हो गए । हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने महाराजपुर पुलिस को दी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप को हाइवे से हटवाया जिससे नेशनल हाइवे में यातायात सुचारु रूप से चालू हो सका ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे मवेशियों से भरी एक पिकअप फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रही थी । तभी सरसौल ओवरब्रिज के पास पिक अप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर हाइवे में पलट गई । इस हादसे में चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं अन्य मवेशी घायल हो गए । पिकअप में एक दर्जन से अधिक मवेशी थे ।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पिकअप को हाइवे से किनारे खड़ी कराया गया । वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया । मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्कर वाहनों में मानक से अधिक मवेशी लेकर स्लाटर हाउस उन्नाव ले जाते है ।
वहीं प्रयागराज से उन्नाव तक हाइवे में दर्जनों थाने पुलिस चौकियां है । लेकिन प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ती है । जब कोई समाज सेवी संगठन मवेशियों से भरे वाहन पकड़ कर पुलिस को सूचना करता है । तब पुलिस प्रशासन कार्रवाई करता है । इस सम्बंध में सरसौल चौकी प्रभारी पवन तिवारी ने बताया है कि पिकअप गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । हादसे में तीन मवेशी की मौत हो गई । वहीं अन्य घायल मवेशियों के इलाज के लिए पशु विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है ।