
फतेहपुर । जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास एनएच 2 पर किसी अज्ञात वाहन से एक अज्ञात व ज्ञात युवक घायल हो गया तो स्थानीयो ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया ।
जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव निवासी हेमेंद्र का 40 वर्षीय पुत्र बबलू व एक अनुज नामक 22 वर्षीय युवक पिता और पता अज्ञात को सरकारी एंबुलेंस हरदो सीएचसी से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं ।
वही घायलों को लेकर पहुंचे एंबुलेंस एमटी ने बताया की हरदो सीएचसी से इन दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है । यह दोनों खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास एनएच 2 पर रोड हादसे में घायल हुए है । जिसमे एक घायल का नाम पता ज्ञात हो गया है वही दूसरे घायल का शिर्फ़ अनुज नाम ही पता चल सका है घायल कुछ भी बताने की स्थित में नही है ।