
बिन्दकी-फतेहपुर : 11 वर्ष से अधूरे पड़े बाईपास को बनवाने की मांग को लेकर इस बार भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने उसी स्थान पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक अधूरे पड़े दिन की बाईपास के स्थान में मिट्टी गिट्टी पढ़ना नहीं शुरू होगी तब तक वह लोग हिलने वाले नहीं है और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा ।
आज रविवार को दोपहर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने नगर के निकट कुंवरपुर रोड में कुंदनपुर गांव के समीप उसी स्थान पर सड़क किनारे धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन शुरू कर दिया । जहां पर करीब 100 मीटर अधूरा बाईपास 11 वर्षों से पड़ा हुआ है । जिसके कारण नगर के अंदर जाम लगता है । दुर्घटनाएं होती हैं और कभी-कभी तो लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं ।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटके तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहा कि शासन प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही के चलते पिछले 11 वर्ष से बिंदकज बाईपास अधूरा पड़ा हुआ है । जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नगर के अंदर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है । कभी-कभी तो लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं । कई बार शासन प्रशासन तथा जिम्मेदार अधिकारियों से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास बनवाने की मांग की गई ।लेकिन यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से इस मामले में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने अब फैसला किया है कि आर-पार की लड़ाई होगी । जब तक 100 मीटर अधूरे पड़े बिंदकी बाईपास में मिट्टी गिट्टी के बाद डामरीकरण नहीं होता वह लोग यहां से उठने वाले नहीं है ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन नेता जगदीश प्रसाद , राजकुमार ,देवदत्त गिरी ,रामकुमार ,बाबू सिंह ,शिव देवी , राजकुमारी ,अमन ,विजय कुमारी,फूलमती,रजनी देवी,भजन देवी,झुनी प्रसाद,बाबूलाल तथा गरीबी सहित तमाम भारतीय किसान यूनियन के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।भारतीय किसान यूनियन के लोग अपने साथ खाना बनाने के लिए भागो ने भी लाए थे । गैस सिलेंडर भी लाए हैं और माइक भी लगा दिया है ।