
कानपुर । प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जीटी रोड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें 7 कम्पनियों ने प्रति भाग किया रोजगार मेले में 363 अभ्यार्थी शामिल हुये जिसमें से 75 अभ्यार्थी चयनित किये किये गये ।
यह जानकारी सहायक निदेशक सेवा० एस० पी० व्दिवेदी ने दी । उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में याजाकी इण्डिया प्रा लि -00 कैरियर ब्रिज स्किल सायल्यूशन प्रा लि- 29,एल आई सी कान चेम्बर कानपुर में -8 श्री राम लाइफइन्सोरेन्स को लि कानपुर मे-10 पीपल ट्री ऑनलाइन में -07,पेटीएम में-07, इन्नोविजन लिमिटेड,14 अभ्यार्थी चयनित किए गए ।
चयनित किए गए अभ्यर्थियों को आर एस भारतीय उपनिदेशक सेवा योजन, कानपुर मण्डल व्दारा नियुक्ति पत्र वितरित किए किए गए रोजगार मेले में जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती निधि वर्मा एंवजिला रोजगार सहायता अधिकारी सुश्री प्रिया गौतम उपस्थित रही ।