
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ । सम्मानित पत्रकार संगठनों जिसमें जीनियस प्रैस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं । इसके प्रयास से लखनऊ के प्रमुख सरकारी चिकित्सालय बलरामपुर हास्पिटल के प्रशासन ने निर्णय लिया है कि देश के चौथे स्तंभ लेखनी के सिपाही पत्रकार बंधुओ को समुचित चिकित्सा सुचार रूप से उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस संदर्भ मे बलरामपुर चिकित्सालय मे सम्मानित पत्रकारो बधुओ के लिए दवा और परचा आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए एक विशेष काउंटर को अरक्षित किया गया है जो केवल पत्रकार बधुओ के लिए होगा ।
इस व्यवस्था के तहत काउंटर नम्बर 9 में परचा बनेगा और काउंटर नम्बर 6 से दवाईयों का वितरण होगा । पत्रकारों के पास अखबार की आईडी का होना जरूरी है ।