
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड के हरदासपुर (गंगरावल) गाँव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में सास,बहू, बेटा सम्मेलन का आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया । जिसमें सात आशा बहुओ ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम का संचालन किया ।
उपस्वास्थ्य केन्द्र हरदासपुर के अंतर्गत आने वाले गंगरावल, जोगापुर,पिपराहाखेड़ा,पिपरी,रामपुर,बाँका,किशनापुर, कुम्हारण पुरवा,महमूदपुर प्रथम व द्वितीय गावों से आये 15 जोड़ों ने प्रतिभाग किया ।
उपस्वास्थ्य केन्द्र की एनम शोभा द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य व परिवार नियोजन सम्बंधित विषयों के प्रति जागरूक करना है । जिसमे गर्भवती पंजीकरण,टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं की जाँच, प्रसव की तैयारी,आर्थिक,स्थान,संस्थागत प्रसव,बच्चो में अन्तराल,परिवार नियोजन, बच्चों की देखभाल, स्तनपान, जच्चा व बच्चा का पोषण आहार आदि विषयों पर गहन रूप से चर्चा की गई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई के चिकित्सक डॉ० संजय भी मौजूद रहे ।
जिनके द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभाग करने वाली आशा बहुओं को प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट और प्रतिभागियों के लिए आम,केला,पालक से भरी टोकरियाँ के साथ आयरन व कैल्सियम की गोलियां भी वितरित की गयी ।
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई के एचईओ डॉ० संजय,शोभा द्विवेदी,CHO हिमांशी,पूर्व प्रधान संतोष शुक्ला सहित आशा बहुऐ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।