
By special Crime correspondent
बकेवर-फतेहपुर : जनपद फतेहपुर के तहसील बिन्दकी के थाना बकेवर की हर कार्यप्रणाली में दखल देने वाले एक शख्स को लेकर लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर यह कौन सा शख्स है । जो पुलिस की हर गतिविधि में शामिल रहता है और सुबह से लेकर रात तक थाना प्रभारी से लेकर सिपाहियों तक के बीच हर समय मौजूद रहता है ।
चर्चा में बने इस शख्स को एको फाइनेंस कंपनी जो कि ग्राहकों का करोड़ों रुपए हजम कर सारे दफ्तरों को बंद कर एक गेस्ट हाउस चला रहा है और सुबह से लेकर रात तक हर समय यह थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों के बीच मौजूद रहकर दलाली से लेकर अभियुक्तों को फंसाने और छुड़ाने का भी काम करता है । कहीं-कहीं तो इसे लोग पुलिसकर्मी समझकर इसके झांसे में आ जाते हैं ।
बताया जाता है कि इस शख्स ने अपनी गाड़ी में भारत सरकार भी लिखा रखा है । जिस गाड़ी से अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं ।
लोगों का कहना है कि इस संबंध में जब उससे पूछा गया कि आखिर उसके गाड़ी में भारत सरकार क्यों लिखा है तो उसने बताया कि मैंने अपने लड़के का नाम भारत सरकार रख लिया है ।
लोगों ने पुलिस अधीक्षक से यह जानने की जिज्ञासा जाहिर की है कि आखिर इस शख्स को थाने में किस लिए चौबीसों घंटे यहां के स्टाफ द्वारा रखा जाता है आखिर यह क्यों खास है पुलिस के लिए ।
बताया जाता है कि इसकी कंपनी में पैसा इन्वेस्टमेंट करने वाले लोग जब इसे खोजते हुए यहां आते हैं तो पुलिस इसे संरक्षण देकर उन्हें यहां से दफा कर देती है मालूम हो कि इस शख्स का फाइनेंस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस कस्बा बकेवर में ही था । जो पिछले लगभग 2 वर्षों से बंद पड़ा है ।
पुलिस को यह शख्स निजी गाड़ी से लेकर खाने पीने की सारी व्यवस्था उपलब्ध कराता है ।