
कानपुर । जिलाधिकारी विशाख जी रेवन्यू कोड एप का शुभारंभ किया । बताते चले कि महाराष्ट्र के बाद यूपी देश में दूसरा प्रदेश होगा । जिसने रेवन्यू एप लांच किया है ।
वही नरवल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया कि एप पर क्लिक करते ही पूरी जानकारी मिलेगी । यह ऐप हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध है और गूगल प्लेस्टोर पर “UP Revenue Code” के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है ।
ऐप में राजस्व संहिता के 16 अध्याय और 234 धाराएं उपलब्ध हैं और ऐप के द्वारा कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता से संबंधित Query भी पूछ सकता है ।
जानकारी लेने के लिए व्यक्ति को नाम,मोबाइल नंबर और ई मेल डालकर समस्या मैसेज करनी होगी । एप उसका सुझाव दे देगा । उन्होंने बताया कि इस एप को बनाने के लिए उन्हें 3 महीने का समय लगा । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अभिनव गोपाल एवं अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंजन गोस्वामी द्वारा विकसित पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र आसानी एवं पारदर्शी माध्यम से प्राप्त करने हेतु वेबसाइट https://ofmcs.kanpur info.in (O.F.M.C) जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा लांच की गई जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र आवेदन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है ।
इस प्रक्रिया को पेपर लेस बनाए जाने के साथ-साथ घर बैठे आवेदन का निस्तारण, आवेदक को अपने आवेदन पत्र की स्थिति प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध होगी । ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा के अंतर्गत पारदर्शी व्यवस्था,फर्जी प्रमाण पत्रों के उद्वरण पर अंकुश लगेगा लांच की गई O.F.M.C. की इस वेबसाइट के माध्यम से कानपुर नगर तहसील क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन माड्यूल से परिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार SDM नरवल ऋषभ वर्मा औरैया के रहने वाले है । उन्होंने एनआईआईटी जयपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है । यूपीपीएससी क्वालीफाई कर 2021 में पीसीएस अधिकारी बन गए । अब वर्तमान में वह कानपुर जिले के नरवल तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत है ।
एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा की कानपुर जिलाधिकारी द्वारा ऐप की सराहना की गई एवं सभी तहसीलों में कार्यरत लेखपालों एवं राजस्व कार्मिकों को इसका उपयोग करने को कहा गया ।