
फतेहपुर : घरेलू कलह के चलते ससुराली जनों ने महिला की पिटाई की पीड़ित महिला अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत किया । पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव में घरेलू कला के चलते लक्ष्मी देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी अजय कुमार को उसके ससुराली जनों ने पीट कर घायल कर दिया ।
पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी अपनी मां संपदा देवी निवासी कंसाही थाना बकेवर जनपद फतेहपुर के साथ पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत किया । पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि घरेलू कलह के चलते आए दिन उसके ससुराली जन मारपीट करते हैं जिसके चलते वह परेशान है ।
पीड़ित महिला ने बताया की उसके गले मैं चोट के निशान गई है लगातार अक्सर मारपीट करते रहते हैं । वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।