
बिन्दकी-फतेहपुर : उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने रात को ओवरलोड मोरंग से भरे 5 लोगों को पकड़ा इसके चलते और कोतवाली पुलिस ने सभी ट्रक को सीज कर दिया । वहीं चालक व खलासी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई ।
सोमवार की रात को उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव तथा पुलिस बल ने नगर के ललौली चौराहा तहसील रोड तथा गांधी चौराहे में ओवरलोड मोरम भरे ट्रकों का चेकिंग अभियान चलाया । जिसके चलते 5 ओवरलोड मिले इसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की सभी पांच ट्रक नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में खड़े कराए गए पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया । वहीं चालक व खलासी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई । इस बड़ी कार्यवाही के चलते ओवरलोड मोरम भरे ट्रक के संचालकों तथा चालकों में हड़कंप मचा रहा ।