
फतेहपुर : सरकार चाहे जितना महिलाओं के हित के विषय में कानून बनावे फिर भी लोग बाग कानून का उल्लंघन कर महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने से बाज नहीं आ रहे है ।
ताजा मामला है फतेहपुर जिला के बिन्दकी कोतवाली के ग्राम अमेना का है । जहां पति के अलावा ससुराली जनों ने महिला को अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जहानाबाद के कस्बा मोहल्ला दारागंज की महिला साजिया पुत्री रसीद शाह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि कि मेरी शादी 4 वर्ष पूर्व फहीम पुत्र माशूक निवासी ग्राम अमेना कोतवाली बिन्दकी फतेहपुर के साथ हुई है । शादी के बाद से ही आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग कर एवं नगद ₹50000 की मांग का ससुराल पक्ष एवं पति गाली गलौज के साथ मारपीट किया करते हैं ।
महिला ने बताया कि मेरे पिता किसी तरह कमाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं और कैसे ससुराली जनों को अतिरिक्त दहेज दें पाएं । इसी कारण महिला ने कहा कि किसी तरह मैं मार खाकर भी चुपचाप रही हूं । लेकिन अभी तीन दिन पहले मुझे पति सास-ससुर व जेठ जेठानी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया किसी तरह अपने पिता के घर पहुंच कर सारी बातों को अवगत कराया ।
इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।