
कानपुर : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी गण मनोज दीक्षित (चेयरमैन),गिरीश खरे (प्रदेश अध्यक्ष),डॉ के.एम.त्रिपाठी (प्रदेश प्रभारी),अतुल गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),कुलदीप सक्सेना (महामंत्री),अनुपम कुमार शुक्ला (प्रदेश उपाध्यक्ष) सुरेश चौरसिया व कीर्ति कुमार शुक्ला( प्रदेश सचिव),डॉ उदय मिश्रा (प्रवक्ता),आशीष मिश्रा (संगठन मंत्री),पीएन शर्मा (लखनऊ मंडल अध्यक्ष),पदम् चंद्र गुप्ता (विधि सलाहकार) व सदस्यगण मोहम्मद तारिक ,प्रदीप नागर, जयप्रकाश तिवारी ने संयुक्त विज्ञप्ति में इस अवसर पर अन्नदाता किसानों को नमन करते हुए सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे ने कहा कि इस अवसर पर हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज में अन्न की बर्बादी को रोके,घर का बचा खाना व अन्य खानपान की वस्तुओं को बचाएं फेंकने से अच्छा किसी गरीब व्यक्ति को दें ।
खाद पदार्थों सरसों का तेल, बेसन, हल्दी, धनिया ,मिर्चा, गरम मसालों में होने वाली मिलावट के प्रति जागरूकता लाएं ताकि इस पर रोक लगाई जा सके ।