
फतेहपुर : कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय खरीफ गोष्ठी- 2021 का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी फतेहपुर में किया गया ।
जनपद स्तर पर संबंधित खरीफ गोष्ठी में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह,डीएचओ,सहायक निदेशक मत्स्य,प्रभारी सीवीओ व अधिशासी अभियंता सिंचाई नहर, नलकूप,विद्युत के प्रगतिशील कृषकों सहित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । मण्डलीय खरीफ़ गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय द्वारा विगत वर्ष हुई पराली जलाने की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान सत्र में नई रणनीति अपनाते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए गए तथा पीएम किसान योजना के अंतर्गत जब पीएम किसान पोर्टल खुलेगा तब किसानों का नवीन पंजीकरण प्रारंभ हो जाएगा । भूमि संरक्षण विभाग की खेत तालाब योजना अंतर्गत जिन कृषकों द्वारा खेत तालाब के टोकेन जनरेट कर दिए गए वह कृषक 30 जून तक अवश्य तालाब बनवा ले । जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया कि जनपद में कृषि निवेश की पर्याप्त उपलब्धता है तथा जनपद में विभिन्न कृषि के क्षेत्र में नवाचार से प्रदेश स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया ।