
खागा-फतेहपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो खागा में तैयार हो रहे पीडियाट्रिक इन्सेंटिव केयर यूनिट (पी0आई0सी0यू0) का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान इस 12 बेड के पी०आई०सी०यू० का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । इस विशेष वार्ड में उपकरण और बेड की व्यवस्था पूर्ण हो गयी है ।
रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण हो चुका है । पी०आई०सी०यू० वार्ड में दीवारों पर कार्टून चित्रकला बनायी गयी है ।
जिलाधिकारी ने पी०आई०सी०यू० वार्ड को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और अस्पताल की बेहतर साफ सफाई पर प्रसंसा भी की और ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों की जानकारी सीएमओ से ली ।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस पी०आई०सी०यू० केन्द्र में बाल रोग विशेषज्ञ की भर्ती हो चुकी और गाइडलाइन के अनुसार उपकरणों हेतु डिमांड भेजी जाएगी ।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 गोपाल माहेश्वरी,प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 यू0पी0 सिंह सहित मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहे ।