
Edited by Amit Kumar ‘dev’
जाफरगंज/फतेहपुर : जनपद फतेहपुर के ग्राम कसियापुर गाँव मे “किसान पैथोलॉजी सेंटर” का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
पैथोलॉजी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद की शान और उभरते हुए सिनेमा जगत के सितारें “बीहड़ का बागी”,तानाशाह फिल्म अभिनेता दिलीप आर्य ने फीता काटकर किसान पैथोलॉजी का उद्घाटन कराया गया ।
#COVID19 #फतेहपुर : #जाफरगंज के #कसियापुर गाँव मे जनपद की शान,उभरते हुए सिनेमा जगत के सितारें "बीहड़ का बागी” बेब सीरीज फिल्म अभिनेता दिलीप आर्य ने किसान पैथोलॉजी सेंटर का किया शुभारंभ@PMOIndia @MXPlayer @WebMD @mX @bollywood_life @Bollyhungama @TSeries @nytimes @TIME @NewYorker pic.twitter.com/N8E9BbZ7TS
— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) June 8, 2021
मुख्य अतिथि दिलीप आर्य ने कहा कि स्वस्थ इंसान ही अच्छा नागरिक और समाज व देश के लिए उपयोगी सिद्ध होता है ।
जब मनुष्य स्वस्थ होगा तो वह अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकेगा । अगर छात्र हैं तो वह अच्छी पढ़ाई करेगा । अगर खिलाड़ी है तो अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करेगा । अगर किसान है तो पूरी मेहनत से खेती करेगा । अगर ग्रहणी है तो वह अपनी जिम्मेदारी खुशी से बखूबी निभायेगी । जिस तरह एक पिता अपने बच्चों की परवरिश के लिए उन्हें अपने पैरों में खड़े होने देने के लिए जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है । वो कितना महान होता है । इसलिए हर इंसान को अपनी सेहत के लिए जागरूक रहना चाहिए । गाँव में किसान पैथोलॉजी सेंटर स्थापित होने से नागरिकों को आसानी होगी और बेहतर इलाज में सहायता प्राप्त होगी ।
मशहूर अभिनेता दिलीप आर्य ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में पैथोलॉजी आदि की सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो जाती हैं ।लेकिन गाँवो में इस तरह की पैथोलॉजी आदि की जितनी आवश्यकता है उतनी संख्या में पैथोलॉजी नहीं हैं ।
इस अवसर पर बीहड़ का बागी (तानाशाह) फिल्म के अभिनेता दिलीप आर्य, चिकित्सक और संरक्षक जगदीश नरायन, प्रदीप कुमार संचालक सन्दीप कुमार सहयोगी सुपाल विश्वकर्मा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।
इस मौके पर डॉक्टर सन्दीप कुमार अन्य मौजूद थे पैथोलॉजी के टेक्नीशियन ने बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लेते हुए आए हुए अतिथियों का शुक्रिया अदा किया ।