
कल्यानपुर-कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत निन्धियावा में बुधवार की सुबह तालाब के पानी मे भैस डूब रही थी जिसे बचाने युवक तालाब में कूद गया भैंस तालाब में डूबने से बच गयी लेकिन युवक तालाब में डूब गया है जिससे युवक की मौत हो गई है मामले की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है ।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के निन्धियावा गांव निवासी जयसिंह पाल की भैंस गांव के तालाब में कूद गई थी भैस को तालाब से बाहर निकालने के लिए जयसिंह का छोटा पुत्र उमेश पाल उम्र 18 वर्ष तालाब में घुस गया तालाब से भैंस को बाहर निकालते समय तालाब के कीचड़ में पैर फिसलने के कारण उमेश गहरे गड्ढे में चला गया । भैंस तो तालाब से बाहर निकल आई लेकिन उमेश तालाब में डूब गया युवक के तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही गांव वाले जल्दी से उसे तालाब से बाहर निकाल कर नजदीक के अस्पताल में इलाज हेतु ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
मौत होने की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया गांव में मातम छा गया ।