
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मनोज कुमार रावत आईपीएस स्वतंत्र प्रभार थाना नरवल कानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर और उ. नि. यू.टी. हेमंत प्रकाश और का 02848 राजनरायण कानपुर नरवल द्वारा मुखबिर खास कि सूचना पर सघन चेकिंग अभियान के तहत सचौली पुलिया पाल्हेपुर से 6 मवेशी से लदी पिकप Up 78 FN8466 और चालक जिसान पुत्र स्व. संभू निवासी ग्राम कटरा पूर्वी थाना घाटमपुर,उम्र करीब 26 वर्ष और इरसाद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम मफसरिया कमालपुर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ धारा 79/2023 कार्यवाही कर महिंद्रा पिकप को धारा 207 एमबी एक्ट कि कार्यवाही के साथ सीज किया गया हैं ।