
फतेहपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि “उ० प्र० माटीकला बोर्ड” 08 तिलक मार्ग लखनऊ के महा प्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोज़गार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला के कारीगरों/उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटी कला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है इसके अन्तर्गत जनपद में वर्ष- 2023-24 में 40 टूल किट्स विद्युत चलित चाक निःशुल्क वितरण किया जाना प्रस्तावित है । जिसके क्रम में लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
पात्रता उम्र 15 से 55 वर्ष एवं माटी कला के परम्परागत कारीगर,शिक्षित बेरोज़गार एवं माटीकला के शिल्पियों,प्रशिक्षित अभ्यार्थियों स्वतः रोजगार हेतु परम्परागत कारीगर अपना आवेदन पत्र कार्यालय- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी,77/ 274 बी सिविल लाईन,एल० आई० सी० बिल्डिंग के सामने फतेहपुर में 28 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है ।
विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी फतेहपुर में सम्पर्क कर सकते है ।