
फतेहपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर श्री विनय कुमार पाठक ने बताया कि एतद्वारा सूचित किया जाता है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के पत्र दिनांक 31 मई 2023 द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज से 21 अगस्त 2023 तक बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य किया जायेगा ।
सत्यापन के दौरान BLO द्वारा अर्हता तिथि 01/10/2023 एवं 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं सम्बन्धित सूचना एकत्रित करते हुए बीएलओ एप 4.1 के माध्यम से नाम जोड़ने,अपमार्जन (मृतक,शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट) एवं संशोधन का कार्य सम्पादित करेंगे ।
उक्त के अतिरिक्त अर्ह मतदाताओं से आधार नम्बर शत-प्रतिशत एकत्रित किए जायेंगे विशेषकर महिला मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है जिससे जनपद के जेण्डर रेशियों में सुधार हो सके । सत्यापन की दैनिक रिपोर्ट अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा ।
उपरोक्त के अतिरिक्त निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही/ सत्यापन रिपोर्ट अपने से सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।