
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे के मुग़लमार्ग में जहानाबाद-बिंदकी तिराहे के समीप पर सड़क जलमग्न है । लबालब भरा सड़क में पानी बरसात का नही है जबकि घरों से निकल रहा गन्दा पानी है । जो नाली के जाम होने के कारण सड़क व पटरी पर भरा हुआ है । नाली का पानी मार्ग में बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं । सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं । गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है ।
नाली जाम रहने से व गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है । बरसात होने पर लोगों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की । लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला । घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं । राहगीरों के भी कपड़े अक्सर खराब हो जाते है । दो पहिया वाहन अक्सर फिसल कर गिर जाते है तो बड़े वाहनों के निकलने पर पानी के छीटे दुकानों में आते है । जिससे लोगो का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है । सरांय बकेवर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील पाल का कहना है रोस्टर के तहत ब्लॉक मुख्यालय से सफाई टीम आयी थी लेकिन कहने के बावजूद भी इस नाली की सफाई नही की गयी है ।
इस विषय मे जब सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत राजकुमार पटेल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान से बात कर सफ़ाई कर्मी को नाली की सफाई के लिए निर्देशित किया जायेगा । जल्द ही समस्या का निवारण किया जायेगा ।
इनसेट –
कीचड़ और राहगीर
बिन्दकी-जहानाबाद तिराहे पर पान विक्रेता अभिषेक गुप्ता का कहना है कि जलभराव व कीचड़ के कारण अक्सर बाईक सवार फिसलकर गिर जाते है । तेज बारिश में पानी उनकी दुकान के अंदर जाता है । फर्नीचर विक्रेता रामाकांत कुशवाहा का कहना है दुकान के सामने पानी भरने से व्यापार प्रभावित होता है ग्राहक दुकान आने से कतराते है । मौसम बारिश का होने के कारण गंदगी व जलभराव से संक्रमित बीमारियों का अंदेशा लगातार रहता है ।