
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर श्री रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशन में वृ़द्धाश्रम, फतेहपुर में मासिक निरीक्षण के साथ-साथ विधिक जागरुकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज किया गया ।
उक्त जागरुकता शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धजनो को शासन द्वारा वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,राष्ट्रीय पारिवारिक पेंशन व अभिभावक के न रहने पर बाल कल्याण योजनाओ से सम्बन्धित मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम की वार्डेन श्रीमती नीतू वर्मा,02 सफाई कर्मी, 03 रसोइयां एवं एक भण्डारी उपस्थित पाये गये ।
वृद्धाआक्षम में 81 वृद्धजन उपस्थित पाये गये जिनमें 23 महिलाये एवं 58 पुरुष उपस्थित पाये गये वृ़द्धाश्रम में प्रत्येक इनमेट्स से बातचीत की गयी एवं उपस्थित वृद्धजनो से खान-पान चिकित्सा व्यवस्था व साफ-सफाई आदि की जानकारी व निरीक्षण किया गया । उपस्थित सम्बन्धित वार्डेन को निर्देशित किया गया कि पाकशाला में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करवाये एवं वृद्धजनो को सुपाच्च व हल्का भोजन करवाये ।
वृद्धाश्रम में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा वृद्धजनो के अधिकारो एवं महिलाओ के अधिकारो के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त वृद्धजनो के मनोरंजन हेतु साधन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया । वृद्धजनो के टहलने हेतु वृद्धाश्रम के गार्डेन में साफ-सफाई कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये । सभी वृद्धजनो को योग कराये जाने सम्बन्धी निर्देश वार्डेन को दिये गये । समय-समय वृद्धजनो की स्वास्थ्य की जांच कराये जाने हेतु उचित कार्यवाही किये जाने का निर्देश भी दिया गया ।