
हिमाचल प्रदेश । राज्य सरकार ने 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी को वाटर कमीशन का पहला चेयरमैन नियुक्त किया है । धर्मशाला के रहने वाले अमिताभ अवस्थी वर्तमान में जलशक्ति और बागबानी विभाग में सचिव हैं और इसी महीने रिटायर होने जा रहे हैं । रिटायरमेंट के बाद वह वाटर फेस कमीशन को संभालेंगे । कमीशन में इनके साथ तीन मेंबर भी नियुक्त किए गए हैं । इनमें बिजली बोर्ड के रिटायर चीफ इंजीनियर एचएम धरेउला, शिमला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे अरुण शर्मा और शिमला के ही रहने वाले जोगिंद्र सिंह कंवर शामिल हैं ।
बिजली परियोजनाओं में बिजली बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी पर वाटर सेस राज्य सरकार ने लगाया है और इसके लिए एक कानून बनाया गया है । उसी कानून में ही कमीशन में एक चेयरपर्सन और चार सदस्यों का प्रावधान है । तीन सदस्य सरकार ने नियुक्त कर दिए हैं । जबकि एक नियुक्ति अभी बाकी है । इस कमीशन में होने वाली नियुक्तियों के लिए वेतन भत्तों की अधिसूचना 24 जून को कर दी गई थी।दूसरी तरफ राज्य मानवाधिकार आयोग में भी सरकार ने नई नियुक्ति की है । यहां पहले भी चेयरपर्सन रहे पीएस राणा और सदस्य रहे रिटायर आईएएस डा. अजय भंडारी को दोबारा से नियुक्त किया गया है । इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है या 70 वर्ष उम्र में से जो भी पहले हो ।
सात गैर-आधिकारिक निदेशक नियुक्त
शिमला । हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल में सात लोगों को गैर-आधिकारिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया । खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं । नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल के गैर-आधिकारिक निदेशक