
– थाना बकेवर के उपनिरीक्षक प्रतीक कुमार व महिला कांस्टेबल ने बताया नारी सुरक्षा के उपाय ।
बकेवर/फतेहपुर । शासन की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेज-4 का क्रियान्वयन उच्च प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र सिंह चौहान व श्री शैलेष कुमार के निर्देशन में थाना बकेवर एसआई प्रतीक कुमार जी व उनके स्टाफ के सहयोग से हुआ ।
थाना बकेवर की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा विद्यालय की बालिकाओं व उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया । महिलाओं/ बच्चियों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबर व महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही श्री प्रतीक जी,SI द्वारा शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ।
विद्यालय के स्टाफ द्वारा मीना मंच के तहत विद्यालय की बच्चियों सशक्त बनाने हेतु जागरूक किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में से जहां बच्चियों व महिलाओं का ज्ञानवर्धन हुआ । वहीं उनमें सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार हुआ ।