
– तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य सेविकाएं 24 जुलाई से हाथों में काली पट्टी बांध कर कर रही है प्रदर्शन ।
कानपुर । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग जनपद कानपुर नगर में श्रीमती मंजू रानी कुशवाहा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य सेविकाओ के साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन अपनी तीन सूत्रीय मांगों के संदर्भ में जिलाधिकारी कानपुर नगर को को सौंपा गया है ।
जिलाधिकारी द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया है कि हमारी मांगों को निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा मुख्यमंत्री इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए हमारी मांगों को पूरा करेंगे जिला मंत्री श्रीमती चंद्रा बोनाल द्वारा बताया गया कि 24 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक कानपुर जनपद की सभी मुख्य सेविकाओं ने अपने-अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप काला दिवस के रूप में मनाया गया थी । मंजू रानी कुशवाहा प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष कानपुर नगर बताया गया मुख्य सेविकाओं की मांगों को पूरा करने में निदेशालय के अधिकारियों रुचि नहीं ली जा रही है । यदि निदेशालय के अधिकारियों के द्वारा सुपरवाइजर मुख्य सेविका संवर्ग की एसीपी का भुगतान एवं मुख्य सेविका पद से बाल विकास परियोजना के पद पर पदोन्नति दिए गए आश्वासन के साथ मांगों को पूरा किया गया होता तो आज सुपरवाइजर संवर्ग को आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । ऊपर से शासन की पॉलिसी के विरुद्ध स्थानांतरण करके मुख्य सेविका कर दिए गए अपनी मांगों को लेकर मुख्य सेविका संवर्ग में क्रोध एवं रोष व्याप्त है ।
संघ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से यह संघ यह मांग करता हैं कि हमारे मांग पत्र का संज्ञान लेते हुए हमारी मांगों को पूरा करने में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को यह आदेश जारी करने का कष्ट करें कि समस्त लंबित देयक 31 जुलाई 2023 तक आदेश जारी करने का कष्ट करें । यदि शासन/एवं विभाग द्वारा हमारे संघ के मांग पत्र पर समय अंतर्गत हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है । संघ के आव्हान पर कानपुर नगर की मुख्य सेविका संवर्ग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगी । इसके बावजूद भी विभाग द्वारा 3 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया । जिससे मुख्य सेविका संवर्ग में बहुत ही रोष व्याप्त है । यदि इसके बावजूद भी 31 जुलाई 2023 तक मुख्य सेविका संवर्ग की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है । ऐसी स्थिति में विवश होकर 1 अगस्त 2023 को निदेशालय इंदिरा भवन में अनिश्चि तकालीनधरना प्रदर्शन प्रांतीय नेतृत्व में किया जाएगा । जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा ।
प्रमुख रूप से कंचन लता, गीता यादव शकुन गुप्ता,आशा पाल,रेनू वर्मा,सुनीता कटियार,शोभा रानी,सुमन देवी,सरोज सिंह,कल्पना यादव,वीना सचान,उषा पाठक,सुधा यादव,वंदना यादव,राम जानकी अंजना सचान एवं सरोज निगम इत्यादि उपस्थित रहे ।