
फतेहपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र मलवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मासिक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में पूर्व एजेंडा के अनुसार विभिन्न बिन्दुओ निपुण भारत ,आपरेशन कायाकल्प,डी बी टी, यु डायस, नवीन नामांकन, प्रिंट रिच मटेरियल,निपुण तालिका,गणित किट, विज्ञान किट, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग,संचारी रोग अभियान, कम्पोजिट ग्रांट,नवोदय विद्यालय योजना में अधिक से अधिक बच्चो कों पंजीकृत कराने पर चर्चा की गयी ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक से अनुरोध किया कि सभी विद्यालयों कों दिसम्बर 2023 तक निपुण बनाये । इस पर प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर,सुल्तानपुर ,शिवराजपुर 2,अकबरखेड़ा के प्रधानाध्यापकों ने सितंबर 23 में ही निपुण बनाने के लिए आश्वासन दिया है । सभी शिक्षक संकुल के अपने व्यक्तिगत स्कूलों,ए आर पी के गोद लिए स्कूलों 10 स्कूलों कों भी दिसम्बर 2023 तक निपुण बनाना है ।
बैठक में शिक्षक संघ के अनिल वर्मा,एल एल एफ से कृष्ण शर्मा,एस आर जी राजेश त्रिपाठी,ए आर पी डॉ सुनील कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया । राम कुमार सैनी, रश्मि पाण्डेय सहित 189 स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे । अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।