
फतेहपुर । फाइलेरिया मुक्ति अभियान के आई0डी0 कार्यक्रम के तहत जिला समन्वय समिति की द्वितीय बैठक महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग,एकीकृत बाल विकास विभाग,स्वंय सेवी समूह,शिक्षा विभाग आदि ।
सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए सकरात्मक करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे । यह अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा फाईलेरिया एक वेक्टर जनित रोग है रोग का प्रमुख वाहक मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर है । फाईलेरिया रोग का कारक वुचेरेरिया बैंक्राफ्टाई नामक परजीवी है ।
उन्होंने कहाकि फाईलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य योजना/माइक्रो प्लान बना कर सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी जाय ।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग ग्रामों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए मच्छर जनित परिस्थितियों के नियंत्रण में सहयोग कर नागरिकों को जागरूक करें । खण्ड विकास अधिकारी ग्रामों से फाईलेरिया मुक्त करने के लिए सभी ग्रामों में बैठक आयोजित कराये । फाइलेरिया की दवा खाने के लिए अपने स्तर से ग्राम प्रधान दवा के फायदे बताकर लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें ।
आशा, आगंनबाडी कार्यकत्री घर-घर भ्रमण कर नागरिकों को फाइलेरिया की दवा खिलाये । नागरिकों को फाईलेरिया के बारे में प्रचार प्रसार कराया जाय । स्वंय सेवी समूह ग्राम स्तर पर नागरिकों को फाईलेरिया से बचाव हेतु जागरूक करें । उन्होंने कहाकि फाइलेरिया अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नही होगी ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला/पुरुष,जिला मलेरिया अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों सहित सम्बंधित उपस्थिति रहे ।