
फतेहपुर । कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, फतेहपुर ने बताया कि आज परिवहन विभाग फतेहपुर द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आज श्री शहजाद खान निवासी- भोपाल,मध्य प्रदेश द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय फतेहपुर में मैजिक शो द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत ड्रंकन ड्राइविंग के विरूद्ध 31 वाहनों को चेक किया गया प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को नशे में वाहन न चालाये जाने तथा तेज गति से वाहन न चलाने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।