
बकेवर/फतेहपुर । मुखविर की सूचना पर दो अलंग अलग स्थानों से बकेवर पुलिस दो महिलाओं को 05 किलो गांजा के साथ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
थानाध्यक्ष बकेवर राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मुखविर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रतीक कुमार,कांस्टेबल दीपक,हरि सिंह व महिला कांस्टेबल पार्वती ने शहीद भट्ठा के पास से रविता पत्नी अजीत कंजड़ कंजरनडेरा बेंता को 2 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया ।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बेंता तिराहे से मुखविर की सटीक सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ,कांस्टेबल शिवानंद पाठक,रावत सिंह व अखंड प्रताप सिंह ने मंदाकिनी पत्नी संजय कंजड़ निवासी कंजरनडेरा बेंता को 2 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया ।