
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देवमई चौकी प्रभारी साथ ड्यूटी के दौरान अराजकतत्वो द्वारा अभद्रता की गयी और कार्य मे बाधा उत्पन्न की गयी । आरोपित पाँच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया ।
देवमई चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह कांस्टेबल शिवा नन्द पाठक के साथ शुक्रवार को मुहर्रम ड्यूटी के लिए भैसौली गाँव जा रहे थे । तभी देवमई नहर पुलिया के समीप चार पहिया वाहन सवार पांच लोग धर्मेंद्र पाल पुत्र हरि शंकर उम्र 35 वर्षीय निवासी नेवादा बाउसर थाना नरवल कानपुर नगर, जयचंद्र पुत्र हरि शंकर उम्र 34 वर्ष निवासी नेवादा बाउसर थाना नरवल कानपुर नगर,मनीष पाल पुत्र हरिपाल उम्र 20 वर्ष निवासी बिजौली थाना बकेवर, अंकित पुत्र महिपाल उम्र 19 वर्ष निवासी बिजौली, अनुज पाल पुत्र अशोक पाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ककरैहा थाना बकेवर ने चौकी प्रभारी सहित कांस्टेबल पर मार पीट की कोशिश की औचक गाली-गलौज कर और जान से मारने की धमकी तक दे डाली । चौकी प्रभारी की सूचना पर मौके पर थाने से पुलिस बल पहुंचा और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी की गई है ।