
कानपुर । नरवल कस्बा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज कुमार रावत (आईपीएस) स्वतंत्र प्रभार थाना नरवल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला पहनाकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज कुमार रावत व विशिष्ठ मुख्य अतिथि पेशकार सिंह,राजेश सैनी का श्री विजया क्लासेज के संचालक राजेंद्र सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
श्री विजया क्लासेज के संचालक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नरवल क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्था है जो कई वर्षो से पुलिस ,इंडियन आर्मी,एयरफोर्स,नेवी,एसएससी केंद्र व राज्य सरकार में बच्चो का सिलेक्शन दिलाकर पूरे प्रदेश में परचम लहरा रही है ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चयनित बच्चों के सम्मान में श्री विजया क्लासेज नरवल के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान परीक्षा- 2022 में ऑल ओवर टॉप टेन में शामिल नरवल के हरचन्द्र खेड़ा गांव की रहने वाली प्रतिभावान छात्रा हिमांशी को मुख्य अतिथि मनोज रावत (IPS) स्वतंत्र प्रभार थाना नरवल ने साइकिल और पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री विजया क्लासेज नरवल के संचालक राजेन्द्र कुमार सिंह ने किया ।
वहीं,कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधांशु सविता, गौरव सर, रवि सैनी,मोहित यादव,यादवेंद्र यादव,समीर, विश्वजीत सैनी, अमर जीत सैनी, ज्ञानेंद्र, मानवेन्द्र, सौरभ, शैलेन्द्र, ऋतिक, आकाश, अनुज साहू तथा कोचिंग के सभी छात्र/छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।