
कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के महाराजपुर थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है । पुलिस ने चोर को माल समेत गिरफ्तार कर लिया ।
बता दें कि महाराजपुर क्षेत्र के उड़गाखेड़ा गांव व सुंहैला गांव में बीते दिनों चोरी की वारदात हुई थी । जिसमें नगदी समेत जेवरात भी चोर उड़ा ले गए थे ।
महाराजपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की गई तो बताया कि 1 जुलाई की रात को नवोदय नगर (उडंगाखेड़ा) गांव में एक घर में घुसकर दरवाजे व अलमारी का ताला तोड़कर जेवराज चोरी कर लिया था उन जेवरों को डर के कारण रास्ते में राह चलते व्यक्ति को बेच कर पैसे लिए थे । जिसमें से 5000/- रूपये बचे तथा शेष रूपये ऐशबाजी में खर्च किए तथा 24 जुलाई की रात को सुनहैला गांव में स्कूल के बगल घर से जेवर चोरी किए थे ।उसमें से कुछ जेवर चलते राहगीरों को बेचकर पैसे लिए तथा वे पैसे अपने खान-पान में खर्च कर दिए तथा कुछ जेवर पास में मिले हैं ।
महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा चोर से 5000/- रूपये तथा एक अदद मंगल सूत्र सोने का, एक जोड़ी कान की झुमकी सोने की एक अदद अंगूठी सोने की एक अदद कान की झुमकी सोने की एक जोड़ी पायल चांदी की, एक जोड़ी तोड़िया चांदी की एक अदद तोड़िया चांदी बरामद किए ।
अभियुक्त मोहित उर्फ गोलू पुत्र राजेश कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम नगरा थाना महाराजपुर को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बंध में सरसौल चौकी प्रभारी पवन तिवारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।