
– गिरफ्तार दो बच्चों का बाप सरकारी मुलाजिम कथित हीरो सलमान घाटमपुर कानपुर नगर का है निवासी ।
बिन्दकी/फतेहपुर । बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने एक किशोरी को लव जेहाद में फसने से बचाने में पुलिस को सूचित कर बचाया । जिससे एक किशोरी का जीवन बर्बाद होने से बच गया ।
दो बच्चों के बाप ने किशोरी को अपना नाम गलत बताकर उससे जान पहचान बढ़ाई और उससे कहा कि हीरो सलमान के नाम पर उसे सलमान खान बोला करो ।
अपने जाल में फंसाकर हीरो सलमान खान ने किशोरी को एक पार्क में बुलाकर उसे छेड़छाड़ करने लगा । मामले की जानकारी वहीं मौजूद बजरंग दल के लोगों को हुई तो युवक को गिरफ्त में लेकर बिन्दकी कोतवाली पुलिस को सूचना दी । सूचना पर तत्काल बिन्दकी कोतवाली का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू किया तो सच सामने आ गया । राहुल बताकर किशोरी को जाल मे फंसाने वाला युवक दो बच्चों का पिता एक कर्मचारी निकला किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोरी के साथ छेड़छाड़ तथा पॉस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
बिन्दकी कोतवाली से 4 किमी दूर खजुहा मार्ग में स्थित एक पार्क पर आरोपी कथित हीरो सलमान नामक युवक ने किशोरी को बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा ।
उसकी इस बेजा हरकत वहीं मौजूद बजरंग दल के लोगों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने फरेबी युवक को गिरफ्त में लेकर पुलिस को मामले की जानकारी दी । सूचना मिलते ही बिंदकी कोतवाली का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू किया तो युवक के फरेब का खुलासा हो गया । जब पुलिस ने कड़ाई बरती तो कथित हीरो सलमान ने अपना नाम व पता बताया कि वह कानपुर नगर जनपद के घाटमपुर कस्बे का रहने वाला शादीशुदा दो बच्चों का बाप है ।
किशोरी से पुलिस ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि आरोपी युवक ने नाम बदलकर उससे एफबी में दोस्ती की थी ।
दोस्ती के दौरान उक्त फरेबी ने कहा कि वह उसे हीरो सलमान के नाम से बुलाया करें । इसी कथित हीरो सलमान ने मिलने का झांसा देकर उसे खजुहा रोड स्थित (बावनी इमली शहीद स्थल) पार्क में बुलाया । किशोरी के वहां पहुंचने पर उसने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर कथित सलमान पुलिस की गिरफ्त में आगया पुलिस ने आरोपी हीरो सलमान के खिलाफ किशोरी के साथ छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है । कथित आरोपी युवक के अनुसार वह एक सरकारी मुलाजिम है ।