
– प्रवक्ताओं ने टीएलएम के महत्व पर डाला प्रकाश ।
– प्रतिभागी विजेताओं को किया गया सम्मानित ।
कानपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित है कि छात्र स्थानीय भाषा और ऑडियो/वीडियो/टी०एल०एम० के माध्यम से तेजी से विषय की अवधारणा को समझते है ।
इन्ही बिन्दुओं को ध्यान मे रखते हुए माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने तथा विषयवस्तु की अव धारणा को स्पष्ट करने हेतु राजकीय/सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सेवारत प्रवक्ताओं/स.अ. की हिन्दी विषय की टी०एल०एम० प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नर्वल, कानपुर नगर में किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक,राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम संयोजक दीपू देवी प्रवक्ता हिन्दी द्वारा टी०एल०एम० के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया गया कि टी०एल०एम० की सहायता से किये गये शिक्षण कार्य से विषय वस्तु अधिक बोधगम्य होती है एवं मानस पटल पर स्थायी छाप छोड़ती है । टी०एल०एम० का मूल्यांकन विशेषज्ञों के पैनल के माध्यम से कराया गया । जिसमें डी०बी०एस० महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शिव नारायण सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता नुजहत आयशा एवं कार्यक्रम संयोजक दीपू देवी रहे ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रसाद वंदना रामकेश प्रसाद स०अ० ,द्वितीय स्थान सुनील कुमार मिश्र स०अ०,तृतीय स्थान कविता कुशवाहा एवं विमलेश कुमारी स०अ० ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में अजीजुर्रहमान, दीपिका पाठक,साधना सिंह एवं गोपाल कृष्ण त्रिपाठी उपस्थित रहें ।