
फतेहपुर । निःशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है । निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं कल 01 अगस्त से प्रारंभ होगी ।
यह जानकारी देते हुए अवनीश कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सर्वसाधारण को सूच्य है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निः शुल्क कोचिंग में UPSC/UPPSC/NDA/CDS/NEET/JEE की कक्षायें संचालित की जायेगी ।
उक्त निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु 22 जून को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । नवीन सत्र 2023-24 की कक्षाओं का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज आबूनगर फतेहपुर में 6 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा किया जा चुका है ।
अतः तहसील खागा के अभ्यार्थियों हेतु नवीन सत्र 2023-24 की निःशुल्क कोचिंग की कक्षायें 01 अगस्त 2023 से समय अपरान्ह 2:00 बजे सुखदेव इण्टर कॉलेज ख़ागा फतेहपुर में संचालित की जायेगी ।
इच्छुक अभ्यार्थियों कल 01 अगस्त से समय अपरान्ह 2.00 बजे सुखदेव इण्टर कॉलेज खागा, फतेहपुर में उपस्थित होकर निःशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते हैं ।