
फतेहपुर । संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह तक एक अभियान आज से चलाया जा रहा है ।
यह जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद के कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि सूखा एवं अवर्षण के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं एवं संकर बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने की योजना (राज्य सेक्टर) के अंतर्गत खरीफ-2023 में आज से 05.8.2023 (एक सप्ताह) तक विशेष कार्यक्रम चलाकर उपकृषि निदेशक कार्यालय बाईंपास कृषि भवन फतेहपुर परिसर मे स्टाल/प्रदर्शनी लगाकर अनुदान पर संकर ज्वार जेकेएसएच -22 (जेकेएसएच-161) एवं संकर बाजरा कावेरी सुपर बॉस (एमएच -1553) का वितरण कराया जायेगा । संकर ज्वार की विक्रय दर रू0 160.00 प्रति किग्रा० एवं संकर बाजरा की विक्रय दर रू० 285.00 प्रति किग्रा० निर्धारित है ।
अनुदान की धनराशि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार डी०बी०टी० के माध्यम से कृषकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित किया जायेगा । संकर बीजों का वितरण “प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा । कृषक भाईयों से अपील है कि निर्देशानुसार योजना का लाभ उठायें ।