
फतेहपुर । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू ने बताया कि सर्वसाधारण एवं जनपद के समस्त विद्यालयो को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में तय पूर्वदश्म छात्रवृत्ति(कक्षा 9-10) योजनांतर्गत क्रियान्वयन किए जाने हेतु विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की तिथि 07 अगस्त से 08 सितंबर 2023 तक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन करने की तिथि 08 अगस्त से 15 सितम्बर 2023, छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाने की तिथि 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक एवं जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा को डिजिटल सिग्नेचर द्वारा लाक करने की तिथि 01 नवंबर से 20 दिसंबर 2023 तक है ।
उक्त तिथियों में समय सीमा के अंतर्गत समस्त विद्यालय आवश्यक कार्यवाही करते हुए शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करे ।