
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज वाहन चेकिंग के दौरान थाना चांदपुर की पुलिस चौकी अमोली पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मकरंदपुर चौराहे से अमोली की तरफ आ रहे मोटर साइकिल सवार दो अभियुक्तों को मदुरी के समीप से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के पास से एक चोरी की पैशन प्रो बाइक, एक देसी तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त दीपक को 22 वर्ष पुत्र चंद्रपाल निवासी अमौली थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर व सुमित 20 वर्ष पुत्र शिव बरन निवासी अमौली थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर के निवासी है ।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिनके खिलाफ थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर में एक व थाना सजेती जनपद कानपुर नगर में दो मुकदमे पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में अमौली चौकी प्रभारी संदीप तिवारी के साथ उप निरीक्षक अवधेश सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल प्रकाश व कांस्टेबल नारायण मौजूद रहे ।