
फतेहपुर । डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होेंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के दृष्टिगत जनपद में निष्क्रीय सहकारी समितियों को सक्रिय किया जाय ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डाटा बेस से विश्लेषण के अनुसार बउद्देशीय पैक्स,प्राथमिक डेरी,मत्स्य सहकारी समितियों को कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन कराया जाय ।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करे । साथ ही संबंधित हितकारो से समन्वय बनाकर सहकारी समितियों को बढ़ावा दिया जाय । सहकारी समितियों के निबंधक द्वारा नई प्राथमिक साहकारी समितियों के पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय । पंचायत/ग्राम स्तर पर प्राथमिक सहकारी समितियों को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा व लाजिस्टिक सहायता प्रदान कराया जाय ।
इस अवसर पर एआर को-आपरेटिव,जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,जनरल मैनेजर जिला दुग्ध संघ,अपर जिला सहकारी आधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।